राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व बाबा बाल जी ने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर जताया शोक

Friday, Feb 16, 2024 - 09:21 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज शुक्रवार को आस्था कुंज गौंदपुर जयचंद स्थित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पैतृक निवास पहुंचे और उनकी पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का अकस्मात निधन न केवल परिजनों बल्कि इस क्षेत्र व पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत सिम्मी अग्निहोत्री सामाजिक कार्यों के प्रति अत्यंत संवेदनशील थीं तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती थीं। प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला ऊना के हरोली से शुरू किए गए विशेष जागरूकता अभियान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वहीं बाबा बाल ने कहा कि प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। वह हर प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में न केवल हिस्सा लेती थीं बल्कि उनकी धर्म के प्रति गहरी आस्था भी थी। उन्होंने कहा कि सिम्मी का अचानक चले जाना काफी गहरा आघात है। राज्यपाल व बाबा बाल ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व डीसी जतिन लाल सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay