बड़े प्रोजैक्ट पर समयबद्ध तरीके से काम करेगी सरकार : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 09:58 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बड़े प्रोजैक्ट पर समयबद्ध तरीके से काम करेगी। उन्होंने यह बात देर सायं नमो एप वर्चुअल मीट के माध्यम से कही। लोगों ने इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति सहित हिमाचल से जुड़े विभिन्न विषयों से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े प्रोजैक्टों पर समयबद्ध तरीके से काम करने के अलावा नए प्रोजैक्टों पर काम समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में पर्यटन कारोबार को भारी नुक्सान पहुंचा है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को रुकने नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार श्रमिकों के पलायन को रोका है, जिससे उद्योगों सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं।

राजभवन से लेकर ओकओवर में सतर्कता बढ़ाई

राज्यपाल की धर्मपत्नी के कोरोना संक्रमित आने के बाद राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में सतर्कता बढ़ गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विशेष प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News