अक्तूबर में सरकार को करना ही होगा सी.यू. का शिलान्यास: होशियार सिंह

Monday, Sep 24, 2018 - 08:30 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): देहरा के विधायक होशियार सिंह ने धर्मशाला में पत्रकारों से बाचतीत के दौरान कहा कि अक्तूबर माह में सरकार को सी.यू. का शिलान्यास करना ही होगा, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया है। इसमें से 2 हफ्ते का समय निकल चुका है और 2 ही हफ्ते शेष हैं। इसलिए सरकार के पास भी कोई ज्यादा विकल्प इस बारे में नहीं है। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति और खुद उन्होंने इस बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने उक्त आदेश दिए हैं। धर्मशाला में 10 वर्षों में जमीन ही चिन्हित नहीं हो सकी है जबकि देहरा में 317 हेक्टेयर भूमि सी.यू. के नाम कर दी गई है। इसलिए सी.यू. का शिलान्यास देहरा में ही होगा।

एक अक्तूबर को सी.यू. का शिलान्यास कार्यक्रम फिलहाल स्थगित

होशियार सिंह का कहना है कि सी.एम. के आश्वासन के बाद उन्होंने भी 1 अक्तूबर को सी.यू. का शिलान्यास करने का अपना कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है। उनका मानना है कि जिस तरह से सरकार ने औपचारिकताएं पूर्ण की हैं उससे उन्हें नहीं लगता कि सरकार अब देरी करेगी। बताते चलें कि देहरा के विधायक ने सरकार को 2 टूक कह दिया था कि यदि सरकार 30 सितम्बर तक देहरा में सी.यू. का शिलान्यास नहीं करती है तो वह खुद देहरा की जनता को साथ लेकर 1 अक्तूबर को सी.यू. का शिलान्यास कर देंगे। उनका यह रुख भी सरकार के गले की फांस बना हुआ था। उनका कहना है कि सी.यू. जिला कांगड़ा में कहीं भी स्थापित हो पर इसकी स्थापना में अब देरी नहीं होनी चाहिए। होशियार सिंह का कहना है कि पौंग बांध विस्थापितों के मुद्दे पर पूर्व की सभी सरकारों ने उदासीन रवैया अपनाया है। अब जब संघर्ष का बिगुल फूंका गया है तो पौंग विस्थापितों को भी न्याय की आस जगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद माननीय सेशन जज ने ज्वाली में जाकर लोगों का दर्द जाना है और उन्होंने इस मसले को गंभीरता से लिया है।

Jinesh Kumar