ईराक में मारे गए हिमाचलियों के परिजनों को 4-4 लाख देगी सरकार

Thursday, Mar 22, 2018 - 12:20 AM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ईराक के मोसुल में आई.एस.आई.एस. आतंकियों द्वारा वीभत्स एवं कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य में मारे गए 4 हिमाचलियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ये हिमाचली वर्ष 2014 से लापता 35 अन्य भारतीयों के साथ शामिल थे, जिनका केंद्र सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद पता नहीं लगाया जा सका। इन 4 हिमाचल प्रदेश के रहने वाले लोगों, जिनमें 3 जिला कांगड़ा तथा एक मंडी जिला से संबंध रखता था। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की और कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार व समस्त प्रदेशवासी उनके साथ हैं। 

मानवता के प्रति क्रूरतापूर्ण कृत्य है यह घटना
उन्होंने कांगड़ा जिला के धर्मशाला के निकट पासू गांव के स्व. अमन के बड़े भाई रमन, कांगड़ा जिला के लंज के स्व. इंद्रजीत सिंह के पिता परदेसी राम, कांगड़ा जिला के फतेहपुर के स्व. संदीप कुमार के पिता दिलावर सिंह तथा मंडी जिला की ग्राम पंचायत बायला के स्व. हेमराज के पिता बेली राम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि मानवता के प्रति क्रूरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, उतनी कम है।  

Punjab Kesari