शांता के सुझावों पर विचार करेगी सरकार, पर्यटन का हब बनेगी देवभूमि (video)

Tuesday, May 01, 2018 - 05:18 PM (IST)

पालमपुर(सन्जीव): प्रदेश में पर्यटन नीति में बदलाव को लेकर सांसद शांता कुमार द्वारा दिए गए सुझावों पर सरकार विचार करेगी। यह संकेत जयराम ठाकुर ने दिए हैं। शांता कुमार के निवास स्थान पर दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटा बातचीत हुई। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यह शांता कुमार का प्रिय विशय है। उन्होंने कहा कि इन पहलुओं पर काम शुरु किया गया है और जल्द ही इसको अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि सरकार के साथ निजी निवेशकों को भी प्रोत्साहित करने के लिए काम किया जाएगा।

सरकार ने तबादलों पर रोक लगाई
स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री की ओर से आए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के समय में काफी कम तबादले हुए हैं। सरकार बनती है तो स्थानांतरण होते हैं फिलहाल सरकार ने तबादलों पर रोक लगाई है। जिलों के गठन के मुद्दे पर उन्होंने ने कहा कि अभी बहुत से विषय हैं जिनपर काम किया जाना है और सरकार किसी किस्म की जल्दबाजी में नहीं है। पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस पर विचार किया जाएगा।
 

kirti