बैकलॉग के 6 हजार से अधिक पदों को जल्द भरो सरकार, बेरोजगार संघ ने लगाई गुहार

Friday, Jul 20, 2018 - 04:24 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल सरकार द्वारा बैकलॉग से भर्ती करने में आनाकानी को लेकर एस.सी./एस.टी. और ओ.बी.सी. संघ भड़क गया है। एससी/एसटी/ओबीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने राज्य सरकार से बैकलॉग के पदों को जल्द भरने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम मंडी के माध्यम से अपना एक मांगपत्र राज्य सरकार को भेजा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि इस वर्ग को सरकारी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने के लिए बार-बार या तो सरकारों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं या फिर न्यायलयों के। लेकिन बावजूद इसके सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। 


उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बैकलॉग के तहत 6 हजार से भी अधिक पद भरे जाने हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही है। पूर्व सरकार के समय में 918 पदों पर भर्तियां शुरू भी हुई थी लेकिन मात्र 462 पदों पर ही नियुक्तियां की गई और बाकी पदों को नहीं भरा गया। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि बैकलॉग के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। वहीं इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को मार्च महीने में किया हुआ वो वायदा भी याद दिलाया है जिसके तहत सीएम ने अप्रैल महीने तक बैकलॉग के पदों को भरने का भरोसा दिलाया था। एसोसिशन का कहना है कि सीएम का यह वायदा झूठा साबित हुआ और आज दिन तक बैकलॉग के तहत कोई भी पद नहीं भरा गया है।

Ekta