आशा वर्करों को मिनिमम वैजेस के दायरे में लाए सरकार: राणा

Thursday, Mar 25, 2021 - 03:47 PM (IST)

सुजानपुर: सर्वकल्याणकारी संस्था के द्वारा आयोजित आशा वर्करों के सम्मान समारोह में सुजानपुर के आशा वर्करों को कोविड-19 से बचाव की जंग में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा पटलांदर में आयोजित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने शिरकत की। यह समारोह संस्था द्वारा कोविड-19 के खिलाफ जंग लडने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा आशा वर्कर के लिए रखा गया था। इस समारोह में 50 महिला वर्कर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशा वर्कर प्रधान पूजा कुमारी ने विधायक राजेंद्र राणा से आग्रह किया कि आशा वर्कर को मिलने वाले बेहद कम मानदेय के मामले को विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाएं ताकि सरकार इस वर्ग को सम्मानजनक मानदेय प्रदान करे। राणा ने आशा वर्कर सम्मान समारोह में आशा वर्करों व स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले को विधानसभा सदन में रखेंगे।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर सरकार मिनिमम वैजेस का राग अलाप कर जनता को गुमराह करती है और दूसरी ओर खुद ही मिनिमम वैजेस का मानदेय देकर कई वर्गों का शोषण कर रही है जिनमें आशा वर्कर मुख्य तौर पर सरकार के शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वर्गों को मिनिमम वैजेस देकर सरकार मिसाल कायम करे। तब प्राइवेट सेक्टर को मिनिमम वैजेस देने की नसीहत दे। इस अवसर पर सर्वकल्याणकारी संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर व ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, नवनियुक्त महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह, स्टेट सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभिषेक राणा, ग्राम जिला परिषद सदस्य सुमन कुमारी, पंचायत पटलांदर के प्रधान किशोरी लाल, उपप्रधान राकेश वर्मा, ग्राम पंचायत धभडियाणा के प्रधान भाम देव, उपप्रधान विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत लंबरी के प्रधान धनी राम, ग्राम पंचायत सपाहल के प्रधान अश्वनी कुमार, बीडीसी सपाहल ममता कुमारी, बीडीसी रंगड़ प्रवीण कुमारी, बीडीसी धभडियाणा शारदा कुमारी आदि जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
 

Content Writer

prashant sharma