यूक्रेन से हिमाचल के 1800 बच्चों को वापस लाने का प्रयास करे सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 08:33 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विश्व पटल पर यूक्रेन को लेकर जिस प्रकार से विवाद दिखाई दे रहा है और भारत सरकार ने भी भारतीयों को वापस आने की एडवाइजरी जारी की है, ऐसे में केंद्र सरकार को देश के सभी लोगों को सुरक्षित लाने पर कार्रवाई करनी चाहिए। हिमाचल सरकार को भी यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे प्रदेश के 1800 के करीब बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अभिभावक भी इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में हम सबका यह नैतिक कर्तव्य है कि विदेश में पढ़ाई कर रहे इन बच्चों को इस मुश्किल घड़ी से सुरक्षित वापस लाया जा सके और जो किराए में लूट हो रही है, उसे भी रोकने के लिए विदेश व नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मामला उठाया जाना चाहिए। 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं भाजपा नेता 5 राज्यों में जिस प्रकार से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए प्रचार अभियान कर रहे हैं, इस बार जनता उन्हें निराश करेगी। 5 राज्यों के चुनावों में भाजपा नेतृत्व को निराशा ही मिलेगी। जनता के बीच बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर कड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है। मुकेश ने कहा कि हमने स्वयं चुनाव प्रचार में जाकर देखा है। लोगों से बात की है। लोग भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी नाराज नजर आ रहे हैं।

केंद्र की सरकार भी विकास के साथ-साथ लोगों के जनजीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम नहीं कर पाई है। जनता पर बोझ लादने का काम ही केंद्र सरकार ने किया है और हिमाचल को लेकर केवल झूठी घोषणाएं करने का काम हुआ है, जिसका माकूल जवाब हिमाचल की जनता भी समय आने पर देगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अब समय जनता के बीच जाने का है और कांग्रेस पार्टी विपक्ष के नाते जनता की लड़ाई को लड़ेगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News