कोरोना मरीजों को सीटी स्कैन और ऑक्सीमीटर की फ्री सुविधा दे सरकार: सुंदर सिंह ठाकुर

Tuesday, May 11, 2021 - 04:49 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में पूरे प्रदेश में लगातार कोराना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। कुल्लू जिला में एक्टिव केस की संख्या 866 पहुंच गई है और कोविड अस्पताल कुल्लू में करीब 100 मरीजों  का उपचार चल रहा है। ऐसे में कोरोना मरीजों तिमारदारों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल के डैडिकेटिड कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने पीपीई किट पहनकर कोविड अस्पताल में उपचाराधीन सैंकड़ो मरीजों का हालचाल जाना और ईलाज को लेकर कोरोना मरीजों और तिमारदारों से व्यवस्थाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। कोविड अस्पताल में करीब 100 मरीज उपचाराधीन है जहां पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स, नर्सें मेडिकल स्टाफ व वार्ड बॉयज सहित सफाई कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे है। 

विधायक ने कहाकि अस्पताल में उपचाराधीन मरीज ईलाज से संतूष्ठ है। प्रदेश के अधिकतर जिला में सरकारी ऑक्सीजन प्लांट है ऐसे में कुल्लू जिला में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए और आने वाले दिनों में कोरोना से और ज्यादा गंभीर हालात होने वाले है ऐसे में सरकार प्रशासन के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को लेकर विशेष प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के सीटी स्कैन और ऑक्सीमीटर की फ्री सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहाकि पिछले कल रात को कुल्लू जिला में बहुत सारे मामले में आए है और 100 से ज्यादा मरीज अस्पताल में उपचाराधान है। उन्होंने कहाकि समाज में अंधविशवास में जनता किसी तरह के भ्रम में न रहे और देवी देवता कोरोना महामारी से ठीक करेंगे। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है ऐसे में हमें अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए समय पर अस्पताल में उपचार करवाए। कुल्लू जिला में लोग कोरोना महामारी को लापरवाही कर रहे है ऐसे में लोग अंधभक्ति में डूबें हुए लोगों नसीहत देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग, फेस कवर, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
 

Content Writer

prashant sharma