आर्थिक संकट से निपटने की तैयारी करे सरकार : राणा

Saturday, Apr 04, 2020 - 06:12 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने की बजाय टोटके अपना रही केंद्र सरकार को देश के भविष्य के बारे में बारे सोचना चाहिए तथा इस महामारी के कारण देश पर आने वाले आर्थिक संकट से निपटने की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे से कांग्रेस ने मोदी सरकार को बहुत पहले आगाह कर दिया था लेकिन सरकार उस समय राज्यों में सरकारें तोड़ने व अमेरिका के राष्ट्रपति की आवाभगत में लगी रही।

सरकार इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं दिखी लेकिन जब मामले सामने आने लगे तो सरकार की भी नींद खुली तथा सरकार द्वारा तुरंत लॉकडाऊन करना देशहित में रहा। अब कांग्रेस इस महामारी के कारण लगने वाली आर्थिक एमरजेंसी से सरकार को आगाह कर रही है क्योंकि पहले ही देश की अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है तथा अब देश के और ज्यादा आर्थिक हालात खराब होंगे तथा पहले की अपेक्षा बेरोजगारी भयंकर रूप धारण कर लेगी जिससे निपटने के लिए व आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए सरकार मास्टर प्लान तैयार करे, अन्यथा देश में फैलने वाली अराजकता व असंतोष की भावना से देश को बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है तो सरकार को भी कांग्रेस द्वारा सुझाए सुझावों पर देशहित में अमल करना चाहिए।
 

Edited By

prashant sharma