आशा वर्कर्स का शोषण न करें सरकार: अजय महाजन

Friday, Jun 18, 2021 - 05:58 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर ब्लाॅक में कोरोना काल में लोगों की घर घर जाकर सेवा करने वाली आशा वर्कर्स को नूरपुर कांग्रेस द्वारा सलियाली में सम्मानित किया गया। नूरपुर के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन और नूरपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व बीड़ीसी सदस्य रोजी जम्वाल ओर बीड़ीसी सदस्य संजय सोगनी द्वारा इन आशा वर्कर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि कोरोना काल में जिस ढंग से आशा वर्कर्स ने कार्य किया है वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि इस समय सरकार द्वारा इन्हें नाममात्र मेहनताना दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। सरकार को चाहिए इन आशा वर्कर्स को कॉन्ट्रैक्ट पर लाया जाए और इन्हें मनरेगा के तहत जितना मेहनताना रोजाना मिलता है, उतना ही इन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर आशा वर्कर्स ने कार्य किया है, लेकिन सरकार इनके कुछ भी नही कर पाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन्हें 750 रुपए प्रोत्साहन राशी के तौर पर देने का एलान किया था लेकिन अभी तक इन्हें यह राशि भी नहीं मिली है। महाजन ने सरकार ने मांग की है कि आशा वर्कर्स का शोषण ना करते हुए इन्हें उचित प्रोत्साहन राशी दी जाए और जल्द ही इनके लिए एक नीति बनाई जाए।
 

Content Writer

prashant sharma