धौलासिद्ध जमीन खरीद के मामले में हुई धांधली की जांच करे सरकार : राणा

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 06:11 PM (IST)

हमीरपुर : धौलासिद्ध प्रोजेक्ट को लेकर मुखर हुई संघर्ष समिति ने एक रिटायर्ड अधिकारी जो वर्तमान में धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में कार्यरत है। कंपनी का मुलाजिम बताया जाता है पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए हैं। संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने विधायक राजेंद्र राणा को जमीन खरीदने अपने लुटने की दास्तां बताते हुए कहा है कि बीजेपी के नेताओं की सिफारिश पर एसजेवीएन में हुकुम बना यह हाकिम गरीब किसानों के हितों को निगल चुका है। लोगों ने गंभीर आरोप लगाया कि दलाल माफिया बने इस अधिकारी ने धौलासिद्ध के लिए जमीनी खरीद में दलाली करते हुए भारी धांधली व भ्रष्टाचार किया है। जिसमें कई किसान लूटे गए हैं। संघर्ष समिति के नेताओं ने विधायक राणा के समक्ष यह खुलासा भी किया है कि पटवार सर्कल के मुताबिक गरीब किसानों की रजिस्ट्री में रेट 2 लाख 30 हजार रुपया प्रति कनाल दर्शाया गया है जिसकी स्टाम्प ड्यूटी भी सर्कल रेट के हिसाब से लगी है लेकिन किसानों को मात्र 30 हजार रुपया प्रति कनाल दलाली के इस खेल में मिला है। कौडियों के भाव करोड़ों की जमीनें इस दलाल माफिया ने एक साजिश के तहत प्रोजेक्ट के हवाले की हैं।

मामले की गंभीरता को समझते हुए राणा ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में किसानों को हर सूरत में न्याय दिलाया जाएगा। बेशक इस मामले को उठाने के लिए कांग्रेस को किसी भी हद तक संघर्ष व आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। राणा ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और जरूर होगी। मसला किसानों के हितों से जुड़ा है तो इस मामले को लेकर विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी। बीजेपी के सियासी लोगों के संरक्षण के कारण जिन किसानों का शोषण हुआ है उनको न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी याद रखे कि किसानों की आह ऊपर से नीचे तक सबको ले डूबेगी, यह तय है। उधर संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि किसानों की जमीन खरीद में हुई दलाली की जांच करवाई जाए व किसानों को सर्कल रेट के हिसाब से जमीन का मुआवजा दिलाया जाए साथ ही दलाल बने रिटायर्ड अधिकारी के कारनामे का भी पर्दाफाश किया जाएगा। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि किसानों की जमीन खरीद में हुए फ्रॉड को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मामले की जांच का आग्रह किया गया है। मेरा प्रयास है कि किसानों को उनका हक दिला सकुं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News