एबीवीपी ने उठाई मांग, छात्र संघ चुनाव बहाली के वायदे को पूरा करे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 05:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राहुल बिष्ट ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से घोषणा पत्र में किए छात्र संघ चुनाव बहाली के वायदे को जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में छात्रों से वायदा किया था कि 6 माह के भीतर छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएंगे लेकिन अभी तक उक्त वायदा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल में सरकार ने फीस में भारी-भरकम बढ़ौतरी कर गरीब छात्रों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द बढ़ाई गई फीस के निर्णय को वापस ले ताकि छात्रों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने स्कूल व कॉलेजों में शिक्षकों के खाली पदों को नहीं भरा है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने कॉलेज में छात्रों को बैठने के लिए भवन की व्यवस्था नहीं की है, ऐसे में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाए ताकि छात्रों को बैठने की उचित सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एबीवीपी एक सप्ताह तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार के खिलाफ इन सभी छात्र हितों की मांगों को लेकर आंदोलन करेगी, जिसमें हस्ताक्षर अभियान व सभी कॉलेजों में धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रही डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News