डिजास्टर मैनेजमेंट की तैयारियों की ओर भी ध्यान दे सरकार : राणा

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 05:27 PM (IST)

हमीरपुर : राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि कोरोना में उलझी सरकार आने वाले मौसम की दस्तक की आफत को समझे। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समूचा सरकारी अमला कोरोना के बचाव प्रबंधन पर फोकस किए हुए है, लेकिन उधर दूसरी ओर बरसात ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। प्रदेश में मानसून के गत वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि मानसून यहां हर वर्ष उत्पात मचाता हुआ आपदा लेकर आता है, लेकिन सरकार ने इस बरसात की संभावित आपदा को लेकर न अभी तक प्री-डिजास्टर तैयारी की है और न ही पोस्ट डिजास्टर नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि बरसात के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार को संभावित डिजास्टर की तैयारियों का खाका अभी से फाईनल कर लेना चाहिए ताकि अचानक आपदा का कोई घटनाक्रम घटने के कारण महामारी व आर्थिक संकट से जूझ रही जनता को किसी नई आफत का सामना न करना पड़े। लिहाजा डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सरकार अपनी पूरी तैयारी रखे। 

उन्होंने कहा कि बरसात की पहली दस्तक में छिटपुट नुकसान होने शुरू हो गए हैं, लेकिन उन नुकसानों के लिए सरकार और सिस्टम की जमीनी स्तर पर कोई तैयारी नहीं है। इसलिए सरकार समय रहते डिजास्टर मैनेजमेंट का सरकार को पूरा अग्रिम प्रबंध रखना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव के साथ डिजास्टर प्रबंधन पर भी सरकार पूरा फोक्स करे। क्योंकि डिजास्टर जब आता है तो तैयारियों के बावजूद भी आफत में आई जनता तक राहत पहुंचाना काफी मुश्किल सिद्ध होता है, लेकिन इस बार तो कोरोना में उलझी सरकार अभी तक डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर तैयारी ही शुरू नहीं कर पाई है जो कि चिंतनीय विषय है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News