Watch Video: सरकारी स्कूल में अध्यापकों का कारनामा, बच्चों से स्कूटर पर ढुलवाया डेस्क

Tuesday, Jan 30, 2018 - 02:17 PM (IST)

ऊना (अमित): कभी स्कूली बच्चों से अपना बोझा उठवाने तो कभी उनसे काम करवाने को लेकर चर्चा में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के अध्यापकों का एक और कारनामा सामने आया है। जिन स्कूलों में अध्यापक बच्चों को 18 साल से वाहन न चलाने के प्रति जागरूक करते है अगर वो ही 8वीं में पढ़ने वाले बच्चों से स्कूटर पर स्कूल के डेस्क ढुलवाते हैं तो आप इसे क्या कहेंगे। 


ऐसा कारनामा जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव हारसा में हुआ है। जहां राजकीय माध्यमिक पाठशाला के दो बच्चे इस वीडियो में स्कूटर पर डेस्क ढो रहे हैं। स्कूल के मुख्याध्यापक ने कहा कि उन्होंने बच्चों को रिपेयर के लिए दिए डेस्क लाने को तो कहा था लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह स्कूटर पर डेस्क लेकर आए हैं। जब इस बारे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के अधीक्षक अश्वनी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह काम से बाहर गए हैं। वापिस लौटते ही उनके ध्यान में मामला लाया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो क्या स्कूल के मुख्याध्यापक, अध्यापक या विभागीय अधिकारी इसकी जिम्मेवारी लेते।