अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा सरकारी स्कूल, 2 साल से नसीब नहीं हुई छत (Video)

Monday, Aug 20, 2018 - 04:50 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन के जाडली में बना प्राथमिक स्कूल अपनी बदहाली पर आसूं बहा रहा है। पिछले साल सितंबर में स्कूल की दीवार अनसेफ होने के कारण गिरा दी गई थी। लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी आजतक कुछ नहीं हुआ। जिसका खामियाजा स्कूल छात्र भुगत रहे हैं। पिछले एक महीने से स्कूल के 53 छात्र साथ लगते राजकीय हाई स्कूली जाडली के एक ही कमरे में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हो गये हैं। एेसे में आप खुद सोच सकते हैं कि यह छात्र कैसे अपनी पढ़ाई करते होंगे। 


वहीं बच्चों के अभिभावकों में भी इस बात को लेकर रोष पनप रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उक्त विद्यालय का नया भवन नहीं बना तो वह सभी अपने स्कूली बच्चों को किसी अन्य स्कूल में भेजने के लिए मजबूर हो जाएंगे। स्कूल की इतनी खस्ता हालत हो गई कि स्कूल का फर्नीचर और अन्य स्कूल संबन्धित दस्तावेज को इस इमारत में रखना खतरे से खाली नहीं है। पिछले साल ही उक्त विद्यालय की एक दीवार गिर गई थी। बच्चों को पहले भी कई बार साथ लगते हाई स्कूल के कमरे में बैठाया जाता रहा है।

Ekta