हिमाचल के सैकड़ों PGT शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

Sunday, Oct 30, 2016 - 09:51 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात 500 से अधिक सैकड़ों पी.जी.टी. (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय ने बड़ी राहत दी है।


जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों के वेतन में इस महीने कटौती नहीं होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय के पास फील्ड से शिक्षकों की सर्विस बुक्स नहीं पहुंची है। पे फिक्सेशन के चलते शिक्षकों का वेतन 2000 रुपए तक घटाया जाना है। इस मामले पर दो दर्जन से शिक्षक ट्रिब्यूनल से स्टे भी ले चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में शिक्षकों के वेतन में कटौती होगी।


शिक्षा निदेशालय ने न्यूनतम पे बैंड लागू करने को हिमाचल के सिविल सर्विस नियमों का हवाला देते हुए वेतन कटौती के आदेश जारी किए हैं। दरअसल वित्त महकमे की अधिसूचना को शिक्षा विभाग ने गलत तरीके से लागू कर दिया था। इस गलती को 4 साल बाद निदेशालय ने सुधारते हुए पी.जी.टी. का वेतन घटाया है। निदेशालय ने सभी डी.डी.ओ. को आदेश जारी कर इन शिक्षकों की सर्विस बुक में संशोधन करने को भी कहा है। 


यह है मामला
एक अक्तूबर 2012 के बाद नियमित होने वाले 543 पी.जी.टी. का वेतन घटाया गया है। अनुबंध आधार और पैरा शिक्षक पॉलिसी 2003 के तहत अक्तूबर 2012 के बाद प्रवक्ताओं को पे स्ट्रक्चर 10300-34800 जमा 4200 रुपए ग्रेड पे पर नियुक्त किया गया था। इन्हें इनिशियल स्टार्ट 16290 रुपए दिया था। अब उच्च निदेशालय ने स्टेट सिविल सर्विस नियम 2012 के नियम 5(2) का हवाला देते हुए पी.जी.टी. को न्यूनतम पे बैंड 10300 जमा 4200 रुपए ग्रेड पे पर फिक्स किया है। अब पी.जी.टी. को 14500 रुपए पर फिक्स किया गया है।