सरकारी स्कूल में बच्चों की पिटाई के बाद टीचर के साथ भी हाथापाई, वीडियो वायरल (Video)

Tuesday, Aug 07, 2018 - 11:43 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा): ऊना के उपमंडल अंब के तहत पड़ते गांव चुरडू के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक ने तीन छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। बच्चों के अभिभावकों ने टीचर पर उसकी बुरी तरह से पिटाई का आरोप लगाया है। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र के साथ हुई पिटाई के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया। बताया जा रहा है कि टीचर ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी है। इसका भी पत्र वायरल किया गया है। 


उधर दूसरी तरफ एक व्यक्ति एक महिला शिक्षक के साथ भी हाथापाई करता नजर आ रहा है। इसका भी वीडियो वायरल हुआ है। मामला काफी गंभीर है। स्कूल के प्रिंसीपल ने जानकारी होने से इंकार किया है जबकि डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग हंसराज गुलेरिया ने केवल मीडिया से जानकारी मिलने की ही बात कही है।


उनके मुताबिक उनके पास इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। पूरा दिन यह वीडियो वायरल होता रहा। मामले पर दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है। बच्चे की पिटाई क्यों की गई इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

Ekta