खतरे की जद में ये स्कूल, न जाने कब बन जाए सैकड़ों मासूमों की कब्र (Video)

Friday, Aug 02, 2019 - 04:02 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): हिमाचल प्रदेश में फोरलेन निर्माण कार्य सहूलियत कम व परेशानी ज्यादा नजर आ रहा है। यही कारण है कि परमाणु से लेकर शिमला तक चल रहे फोरलेन निर्माण के कार्य लगातार भवनों को खतरा पैदा हो रहा है और कई भवन गिर भी चुके हैं। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई जबरदस्त बारिश के कारण जाबली स्कूल को खतरा पैदा हो गया है। इस स्कूल के भवन के नीचे लगा डंगा भारी बारिश के चलते ढ़ह गया।

जानकारी के अनुसार फोरलेन निर्माण के चलते जाबली स्थिति सरकारी स्कूल को खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद स्कूल के नीचे लगा डंगा व 3 दिन पेड़ गिर गए। जिसके बाद अब स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है, और यदि लगातार बारिश इसी तरह से रहती है तो आने वाले समय में स्कूल भवन भी गिर सकता है।

बता दें कि परमाणु शिमला फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है इसके कारण परमाणु से लेकर सोलन तक कई भवनों में दरारे आ चुकी हैं व कई भवन जमींदोज हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को बारिश के दौरान जाबली स्कूल के नीचे लगे डंगे की मिट्टी खिसक गई और देखते ही देखते पूरा डंगा व यहां लगे पेड़ भी गिर गए।


kirti