कर्ज के सहारे चल रही सरकार फिजूलखर्ची में मशगूल : राठौर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 06:34 PM (IST)

शिमला (पंकज राक्टा) : कर्ज के सहारे चल रही हिमाचल सरकार फिजूलखर्ची में मशगूल है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार ने किसी को भी कोई राहत नहीं दी है, उलटा लोगों पर टैक्स, बिजली, पानी, बस किराए के दरों में वृद्धि कर लोगों पर महंगाई थोपी गई। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज की बैसाखियों पर चल रही है लेकिन फिजूलखर्ची पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फैंट रही है। बार-बार अधिकारियों के तबादले किए जाने से उनके मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उभरने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। कांग्रेस ने संकट काल से उभरने के लिए 5  सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर कई उपयोगी सुझाव सरकार को दिए थे लेकिन लगता है कि संबंधित सुझावों को कहीं रद्दी की टोकरी में फैंक दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की परेशानियों और समस्याओं को दूर करने के लिए कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश से हैं। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी प्रदेश से है, ऐसे में सभी को उम्मीदें थीं कि हिमाचल को केंद्र से पूरा सहयोग मिलेगा लेकिन न तो ये दोनों नेता प्रदेशहित की पैरवी सही ढंग से कर सके और न ही मुख्यमंत्री अपना पक्ष रख सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News