सोलन में डिपो संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को लग रहा चूना, वसूले जा रहे मनमाने दाम(Video)

Friday, Jan 11, 2019 - 01:17 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): सोलन के जोहड़ जी में एक डिपो संचालक मनमानी दाम पर लोगों को राशन बेच रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष है। जिसके चलते उन्होंने अब मीडिया के जरिए डिपो संचालक पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जब वह राशन लेने जाते है तो संचालक उन्हें मशीन न चलने का बहाना लगा देता है और बिल नहीं देता। लोगों को कहना है कि ऐसा पिछले एक साल से चल रहा है। लोगों ने यह भी कहा कि जब उन्होंने संचालक से राशन का अधिक मूल्य लेने का कारण पूछा जाता है तो वह अधिक ढुलाई और किराए की दुकान का हवाला देता है।

वहीं राशन डिपो के संचालक ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उनकी मशीन खराब पड़ी है और जब वह ठीक होती है तो नेटवर्क नहीं होता बस यही कारण है की वह बिल नहीं दे पाते है। संचालक ने सारा ठीकरा विभाग के सर फोड़ दिया और कहा की विभाग द्वारा उन्हे ठीक मशीन नहीं दी गई है। कई बार स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में शिकायत भी दर्ज की है लेकिन विभाग की ओर से भी इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए है।

kirti