गंगथ अस्पताल के सरकारी क्वार्टर बदहाल, दरवाजे-खिड़कियों के शीशे टूटे

Sunday, Jun 24, 2018 - 04:17 PM (IST)

गंगथ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ में डाक्टरों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सरकारी आवासों की हालत बदतर है। इस अस्पताल में 30 बिस्तरों की व्यवस्था है। लाखों रुपए से कई साल पहले इस अस्पताल में चिकित्सकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आवास बनाए गए थे लेकिन इनका सही तरह से रखरखाव नहीं हुआ, जिससे इनकी हालत खस्ता हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने इनकी दशा सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इन आवासों में लगे दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। इनके अंदर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है। मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण कोई भी डाक्टर या अन्य कर्मचारी यहां रहना नहीं चाहता। इन आवासों के चारों ओर घास उगी हुई है।


बेसहारा पशुओं की शरणस्थली बने आवास
कभी यहां डाक्टर व अन्य कर्मचारी रहते थे लेकिन अब ये बेसहारा पशुओं की शरणस्थली बन चुके हैं। कस्बे के लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से इन जर्जर आवासों की स्थिति सुधारने की मांग की है। सुभाष सेठी, करतार कपूर, पूर्व प्रधान सरदार सिंह, रविन्द्र मेहरा, शाला राणा व रविन्द्र सिंह ने विधायक रीता धीमान से इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासों की खस्ता हालत के बारे में विभाग को कई बार अवगत करवाया करवाया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है।

Vijay