वाटर ट्रांसपोर्ट प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने की तैयारी में सरकार

Thursday, Jun 28, 2018 - 10:17 AM (IST)

शिमला (जय): प्रदेश के जलमार्गों पर अब जल्द ही पर्यावरण मित्र वाटर ट्रांसपोर्ट की गतिविधियां शुरू होंगी। करीब 2 वर्ष से लंबित इस प्रोजैक्ट को सरकार ने जल्द सिरे चढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में सरकार की ओर से निदेशक परिवहन बलवीर चंद बडालिया व रविंद्र शर्मा ए.आर.टी.ओ. शिमला तथा नोडल अधिकारी वाटर ट्रांसपोर्ट प्रोजैक्ट को प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने का जिम्मा सौंपा है। भारत सरकार ने इस प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए बीते वर्ष टीम को हिमाचल भेजा था। इस टीम ने पहले ही इसकी डी.पी.आर. तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार को सौंप दी थी। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सूबे की जयराम सरकार ने इस लंबित प्रोजैक्ट को फिर से पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। 


इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट ऑफ इंडिया के माध्यम से प्रदेश में 4 स्थानों पर प्रोजैक्ट को लेकर सर्वे किया गया था। अब इस संबंध में जल्द प्रदेश सरकार के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाया जाएगा। वाटर ट्रांसपोर्ट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोल डैम, भाखड़ा, पौंग डैम एवं अन्य जलमार्गों पर आधुनिक बोट व शिकारे चलाने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर अभी एक बार फिर से केंद्र की टीम के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर सरकार के साथ तिथि तय की जाएगी। प्रदेश के एन.टी.पी.सी., कोल डैम, बी.बी.एम.डी., एन.एच.पी.सी., चमेरा डैम, सभी जिलों के जिलाधीशों एवं विभिन्न जलमार्गों पर बोट चलाने वाले बोट मालिकों व सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद इस प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाकर कर इसे लोगों को समर्पित किया जाएगा।

Ekta