सरकार की दो टूक, मैकेनिज्म विकसित करें अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई

Friday, Feb 09, 2018 - 12:00 AM (IST)

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल के दूर-दराज व जनजातीय क्षेत्रों के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार सख्त हो गई है। सूचना के अनुसार सरकार को शिकायतें मिल रही हैं कि दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात कुछ अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालयों में उपस्थित नहीं हो रहे। ऐसे में कार्मिक विभाग ने एक बार फिर सभी विभागों के प्रमुखों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागों के प्रमुखों को अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक मैकेनिज्म विकसित करने को कहा गया है। इससे पहले भी सरकार इस तरह के आदेश दे चुकी है लेकिन उसके  सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं, ऐसे में सरकार ने अब स्पष्ट किया है कि यदि आदेशों की अनुपालना नहीं होती है तो उसे अनुशासनहीनता के दायरे में लाया जाएगा। 

विभाग प्रमुखों को विकसित करना होगा मैकेनिज्म 
सूचना के अनुसार अधिकारियों व कर्मचारियों के समय पर कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने का मकसद सरकारी कार्य संस्कृति को और बढ़ावा देना है, साथ ही दूर-दराज व जनजातीय तथा ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना भी इन आदेशों का मकसद माना जा रहा है। लिहाजा अब विभाग प्रमुखों को सरकार के इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए मैकेनिज्म विकसित करना होगा अन्यथा अनुशासनहीनता की गाज उन पर गिरने का अंदेशा है।