खुशखबरी! सरकार ने युवाअों के लिए खोला नौकरियों का पिटारा (Video)

Saturday, Feb 17, 2018 - 05:47 PM (IST)

शिमला:नौकरी की चाह रखने वाले युवाअों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। क्योंकि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कई पद भरने का अहम फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गम व जनजातीय जिलों में चिकित्सा सुविधाएं अच्छी हो इसके लिए मन्त्रिमंडल की बैठक में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए से मेडिकल ऑफिसर के 200 पद भरे जाएंगे। जिसके चलते लोगों को इलाज करवाने में थोड़ी सहायता मिलेगी। बताया जास रहा है कि सरकार ने हालही मेंअपग्रेड हुए जिला कुल्लू के आनी अस्पताल में विभिन्न श्रेणी के 26 पद सृजित कर भरने का फैसला भी लिया है। इसके अतिरिक्त वाय एस परमार बागवानी विश्वविद्यालय नौणी में अनुबंध आधार पर 20 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के भरे जाएंगे। इतना ही नबहीं सरकार ने लोक प्रशासन संस्थान में 3 रिक्त पद भरने का भी फैसला लिया है।