50 करोड़ के बिजली बिल के तले दबे सोलन के सरकारी कार्यालय, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Feb 24, 2018 - 01:54 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन में बिजली बोर्ड ने करीबन सभी सरकारी विभागों से करोड़ों रूपए लेने है. जिसमें उपायुक्त कार्यालय ,जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आईपीएच विभाग और जिला क्षेत्रीय अस्पताल पर सबसे ज्यादा बिल का बोझ है। समय समय पर यह विभाग पैसा आने पर बिजली बोर्ड के बिलों का भुगतान करते रहते हैं। लेकिन बिलों की राशि इतनी ज्यादा होती है कि वह एक बार में इनके बिलों का भुगतान नहीं कर पाते। 
 
बिजली बोर्ड के अधिकारी सीएस चावला ने कहा
यही कारण है कि सरकारी विभाग बिलों के बोझ तले दबे रहने को मजबूर है। दरअसल आईपीएच विभाग पर सबसे ज्यादा 44 1018583करोड़ की देनदारी है। वहीं उपायुक्त कार्यालय पर 8222540 लाख और क्षेत्रीय अस्पताल पर 4542000 लाख , इसके इलावा छोटे-छोटे सरकारी विभागों पर 1517162 लाख रूपए की देन दारियां है। अधिक जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड के अधिकारी सीएस चावला ने बताया कि सरकारी कार्यालयों से करोड़ों रूपये की लेनदारी है जिसमे वह समय समय पर सभी विभागों को नोटिस जारी करते रहते है जिसमे सरकारी विभाग उनके बिलों का भुगतान करते रहते है।  लेकिन अब उनका विभाग बढती जा रही बकाया राशि को लेकर काफी गम्भीर हो चूका है और इस लिए वह सरकारी विभागों पर उन्हें बिलों के भुगतान के लिए लगातार दवाब बना रहा है जिसके चलते कुछ विभागों ने कुछ भुगतान भी किया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार बिल का बकाया होने पर वह आम ग्राहकों की तरह उनके मीटर काट नहीं सकते है इस लिए बिलों की राशि हर माह बढती रहती है।