कोरोना के दौर में ऑप्रेटर वर्ग के लिए राहत पैकेज की घोषणा नहीं कर पाई सरकार : कांग्रेस

Tuesday, Jun 08, 2021 - 05:22 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण विभिन्न ऑप्रेटर,जैसे बस ऑप्रेटर, ट्रक ऑप्रेटर, टैक्सी चालक, ई-रिक्शा चालक, रिक्शा चालक व थ्री व्हीलर चालक भुखमरी की कगार पर हैं। पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने प्रैस बयान जारी कर कहा कि कई वर्गों के लोग कोरोना महामारी के कारण अपनी आजीविका नहीं कमा पा रहे, जिसके कारण इन्हें व इनके परिवार को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने अभी तक ऐसे वर्ग के लिए कोई कार्य नही किया है न किसी तरह की राहत पेकेज की घोषणा की है।

पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदेश सरकार से यह मांग है कि ऑप्रेटर वर्ग को टैक्स में छूट दी जाए व इस दौरान की व्हीकल लोन की किस्तें माफ की जाएं व जो व्हीकल प्राइवेट कम्पनी से फाइनांस हैं, उनकी किस्तें भी माफ करवाई जाएं तथा ई-रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, थ्री व्हीलर चालक व अन्य जो लोग भुखमरी का शिकार हैं उनको फौरी राहत के तौर पर मदद दी जाए, जिसमें कम से कम 5000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएं ताकि वे अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।

Content Writer

Vijay