दिन-दिहाड़े कट गया सरकारी आम का पेड़, विभाग एक दूसरे पर डालते रहे जिम्मेदारी

Monday, Nov 15, 2021 - 11:09 AM (IST)

इंदौरा (स.ह.) : कंदरोड़ी में दिन-दिहाड़े सड़क किनारे लगे सरकारी आम के पेड़ को काट कर वनकाटू अपने साथ ले गए हैं। वन व लोक निर्माण व स्थानीय पुलिस थाना को सूचित करने के बावजूद वनकाटू सरकारी पेड़ की लकड़ी को अपने साथ ले गए। डमटाल-इंदौरा मार्ग पर गांव कंदरोड़ी में सड़क किनारे लगे वर्षों पुराने सरकारी आम का पेड़ जो किसी की दुकान के सामने लगा हुआ था। दुकान के सामने होने के कारण दुकान मालिक को बाधा पहुंचने के कारण बिना कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए वन काटूओं की सहायता से दिन दिहाड़े मशीनी आरे की सहायता से सरकारी पेड़ काट डाला। वन काटू ट्रैक्टर पर लाद सरकारी पेड़ को ले गए। वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देने के बावजूद सभी विभाग एक-दूसरे विभाग पर इसकी जिम्मेदारी का बहाना लगाते रहे। पेड़ कटने के कई घंटों बाद वन विभाग के गार्ड अरविंद कुमार मौका पर पहुंचे और जांच के बाद बताया कि विभाग द्वारा कोई भी पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी गई थी। काटा गया सरकारी पेड़ अवैध रूप से काटा गया है, रिपोर्ट बना विभाग उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने बताया कि मौका पर विभागीय टीम को भेज रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma