भाजपा पदाधिकारी को अनुचित लाभ पहुंचाने को बदल दी सरकारी भूमि : लेखराज

Thursday, Jul 30, 2020 - 05:31 PM (IST)

सुजानपुर : जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार के राज में चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए स्वीकृत कार्यों को ही बदला जा रहा है। पटलांदर के समीप गांव औंसला में बिजली वोल्टेज की समस्या को देखते हुए 3 साल पहले तत्कालीन वीरभद्र सरकार के आर्शीवाद से विधायक राजेंद्र राणा ने 33 के.वी. सब स्टेशन स्वीकृत करवाया था तथा उसके लिए सरकारी भूमि स्थानांतरित करने के साथ बजट का प्रावधान करने के साथ इसका शिलान्यास भी हो चुका था लेकिन उस समय सरकार बदल गई और कार्य ठंडे बस्ते में पड़ गया। उसके बाद नई प्रदेश सरकार में इस काम को अटकाया जाता रहा तथा अब सरकारी जमीन के समीप एक भाजपा पदाधिकारी की जमीन का चयन किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उस पदाधिकारी को लाभ पहुंचाने का षड्यंत्र भर है, जबकि वर्षों से इस क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या है जिसकी परवाह न करते हुए सरकार ने इस काम में 3 साल तक अडंगा डाले रखा। उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा ने इस 33 के.वी. सब स्टेशन को क्षेत्रवासियों की मांग पर इसलिए ही स्वीकृत करवाया था, ताकि क्षेत्र में बिजली की समस्या न रहे लेकिन वर्तमान सरकार को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि जब सरकारी जमीन पर्याप्त मात्रा में थी तो किसी व्यक्ति को अनुचित लाभ देने का क्या मतलब है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की खातिर जनता को परेशान करती रही तथा बेमतलब के लाभ देती रही तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होगी जिसकी सारी जिम्मेवारी वर्तमान सरकार पर होगी।
 

Edited By

prashant sharma