सरकारी नौकरी की तलाश है तो यहां जल्द करें अप्लाई

Saturday, Jul 22, 2017 - 03:29 PM (IST)

ऊना: अगर आप सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऊना में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के दो तथा सहायिकाओं के पांच रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इनमें ग्राम पंचायत देहलां अपर के आंगनबाड़ी केंद्र देहलां अपर-एक तथा ग्राम पंचायत मलूकपुर और ग्राम पंचायत रायपुर सहोडां के केंद्र रायपुर-तीन, ग्राम पंचायत उदयपुर के आंगनबाड़ी केंद्र उदयपुर, नगर परिषद के आंगनबाड़ी केंद्र नीलाघाट ऊना, नगर परिषद ऊना बार्ड नंबर-एक के एचआरटीसी ऊना आंगनबाड़ी केंद्र नंबर दो और ग्राम पंचायत देहलां लोअर के आंगनबाड़ी देहलां लोअर-तीन में सहायिका के रिक्त पद शामिल हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 29 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सीडीपीओ कार्यालय ऊना में एसडीएम ऊना की अध्यक्षता में लिया जाएगा।


ये दस्तावेज जरूरी
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना हरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदक महिला उम्मीदवार अपनी शैक्षिक एवं अन्य योग्यताओं के प्रमाण पत्रों की मूल एवं सत्यापित छायाप्रतियों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तारीख तक अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है तो ऐसी पात्र महिला उम्मीदवार साक्षात्कार के दिन आवश्यक प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो और सहायिक पद के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। केवल वही महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद के लिए आवेदन योग्य होगी, जिनका परिवार पहली जुलाई, 2017 तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र के सर्वेक्षण के तहत आता हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय ऊना से संपर्क किया जा सकता है।