माफिया राज में जख्मों पर रोज नमक छिड़क रही सरकार : राणा

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 05:29 PM (IST)

सुजानपुर : रविवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा के निवास स्थान पटलांदर में सुजानपुर कांग्रेस पदाधिकारियों व पार्टी के अग्रणी संगठनों सहित सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित कार्यकत्र्ताओं की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी गई। विधायक राणा ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई दीमक है तो बेरोजगारी कोढ़ बन गई है। इन्वेस्टर मीट पर भी सरकार धोखा दे गई। कर्मचारियों सहित प्रदेश का हर तबका निराश व हताश है। सरकार की अपनी परिवहन सेवा ठप्प पड़ी है और अब वाहनों पर भारी जुर्माने लाने के निर्णय से जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। कोई दिन ऐसा नहीं जा रहा, जब किसी न किसी वस्तु के दाम बढ़ाकर जख्म हरे न किए हों।

हर क्षेत्र में माफिया राज पनप रह है और हर तबका सहमा, सकपकाया व बदहवास होकर रह गया है। विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। सरकार ने जनता को न राशन लाने छोड़ा है और न ही कहीं घूमने या जाने लायक छोड़ा है। झूठे वायदे और बुरे इरादे लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। उन्होंने हरेक कार्यकर्ता को अब जमीनी स्तर पर काम में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए विरोधियों की लाख कोशिशों के बावजूद काम करवाया है। अब डेढ़ साल बाद भाजपा सरकार की सफाई व विदाई होने वाली है। फिर कांग्रेस सरकार में नई स्कीमों व कार्यों के साथ विपक्ष द्वारा रोके विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इससे पहले 6 बार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह व सेना में शाहिद हुए उपमंडल भोरंज के कमल वैध की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News