सरकार सुबह फैसले कर रही और शाम को बदल रही: पठानिया

Saturday, Jul 21, 2018 - 09:09 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सुबह फैसला ले रही है और शाम होते-होते ही अपने फैसले को बदल रही है। ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद पर ही भरोसा नहीं है तो यह सरकार 5 वर्ष तक कैसे लोगों के काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार चलाने का तजुर्बा नहीं है, जिसके चलते सरकार ब्यूरो क्रेट्स के आगे झुकने को मजबूर है।


यही कारण है कि सरकार बार-बार अपने फैसलों को ही बदल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 6 माह के कार्यकाल में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और जो कार्य पूर्व कांग्रेस सरकार में चले हुए थे, उन्हें भी बदले की भावना से बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हमीरपुर से भेदभाव कर रही है तथा हमीरपुर में सभी विकास कार्य रुके पड़े हैं।
 

Ekta