प्रदेश में वॉटर स्पोटर्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही प्रयास : गोविंद ठाकुर(Video)

Thursday, Nov 21, 2019 - 12:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : प्रदेश सरकार प्रदेश में वॉटर स्पोटर्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है जिसके लिए ग्लोबल इंवेस्टर मीट में भी निजी निवेशकों को आमंत्रित किया है जिसमें रिवर राफ्टिंग को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छे प्रयास किए है। यह बात वन, परिवहन युवा सेवा एंव खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाचपेयी मॉऊट्रेनिंग संस्थान की रिवर राफ्टिंग टीम के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में टर्की में भाग लेकर आई है और जिसमें सर्वीया में प्रदेश के 25 नौजवानों को वर्ल्ड कलास फैस्लिटी में ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित करेंगे और इंटरनेशनल रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन सर्वीया के द्वारा 25 नौजवानों को जजिज की ट्रेनिंग देकर तैयार करेंगे जिसमें कुल्लू मनाली में वॉटर स्पोटर्स के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कलास फेस्लिटी देने के लिए प्रयास करेंगी। जिसमें कुल्लू मनाली की ब्यास नदी में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मॉऊट्रेनिंग संस्थान एलाइड स्पोटर्स के निदेशक वॉटर स्पोटर्स में क्या नया कर सकते है, उसकों लेकर एक खाका तैयार किया जा रहा है जिसमें कुल्लू मनाली के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए कुल्लू में अंतराष्ट्रीय स्तर कर सुविधाए जुटाई जाएगी ताकि वॉटर स्पोर्टस में प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतें और वॉटर स्पोटर्स में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सभी तरह की हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वॉटर स्पोटर्स को बहुत आगे ले जाकर शिखर पर पहुंचाएगे।

Edited By

Simpy Khanna