सरकार ने बढ़ाया SMC शिक्षकों का वेतन, जानिए कितने % हुई बढ़ौतरी

Friday, Sep 28, 2018 - 08:25 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों के वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ौतरी की है। इससे अब उनके वेतन में 1500 से 1800 रुपए तक का इजाफा होगा। शिक्षकों को बीते अगस्त माह से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा। 20 प्रतिशत बढ़ौतरी के बाद एस.एम.सी. पी.जी.टी. और टी.जी.टी. का प्रतिमाह वेतन अब 11232 रुपए होगा जबकि सी.एंड वी. शिक्षकों का वेतन 8400 रुपए और जे.बी.टी. शिक्षकों का वेतन 7500 रुपए होगा। सरकार जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकती है। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने बजट में एस.एम.सी. शिक्षकों के वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ौतरी की घोषणा की थी और हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस पर मुहर लगाई थी, ऐसे में प्रदेश के 2630 एस.एम.सी. शिक्षकों को राहत मिली है। शिक्षक लंबे अरसे से वेतन में बढ़ौतरी की मांग कर रहे थे।

अनुबंध पॉलिसी में लाने की मांग
एस.एम.सी. शिक्षकों ने सरकार से उन्हें अनुबंध पॉलिसी के तहत लाने की मांग की है। एस.एम.सी. शिक्षक  संगठन के  पदाधिकारियों का कहना है कि एस.एम.सी. शिक्षक दूर-दराज के क्षेत्रों के स्कूलों में पिछले 7 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे में सरकार प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को उक्त पॉलिसी के तहत लाए। संगठन के महासचिव ने सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने पर खुशी जाहिर की है और जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की मांग सरकार से की है।

Vijay