सेब कटान को लेकर गरजे सिंघा, कहा-सरकार कोर्ट में बागवानों का पक्ष रखने में नाकाम

Thursday, May 10, 2018 - 04:32 PM (IST)

शिमला(राजीव):ऊपरी शिमला में अवैध भूमि पर लगे सेब के पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी के बाद ठियोग के वामपंथी विधायक किसानों के समर्थन में आ गए है। राकेश सिंघा का कहना है कि सेब बागवानों को टारगेट किया जा रहा है। बागवानों को भूमिहींन किया जा रहा है। गलत तरीके से सेब के पेड़ काटे जा रहे है। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की किसानों बागवानों का पक्ष कोर्ट में रखने में विफल रही है। सरकार यदि मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है तो किसान सभा हाइकोर्ट जाने का विकल्प भी खोज रही है। क्योंकि सेब बागवानों की लड़ाई जहां तक होगी वह लड़ेंगे और उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

kirti