प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम : काजल

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 07:56 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। त्यारा गांव से आए युवक मंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख पार कर चुका है। सरकार नई भर्तियां तो दूर जो नोकरी पर लगे हैं, उन्हें भी निकाल कर बेरोजगारों साथ अन्याय कर रही है। पहले सरकारी स्कूलों में एसएमसी शिक्षकों की छुट्टी और अब करोना काल में टांडा मैडीकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाएं देने बाली नर्सों को निकाल दिया गया। काजल ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने कांगड़ा जिला के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए गग्गल में आईटी पार्क बनाने को मंजूरी दी थी लेकिन भाजपा सरकार 3 साल से इस पार्क का निर्माण करवाने से हाथ खींच रही है। काजल ने कहा कि डबल इंजन सरकार हिमाचल का विकास करवाने में नाकाम रही है। अटल रोहतांग टनल की आधारशिला पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सोनिया गांधी ने रखी है। अब भाजपा इसके निर्माण का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने युवक मंडल को स्पोट्र्स किट भेंट की और पंचायत चुनावों में ईमानदार और समाजसेवियों को चुनने की अपील की। इस मौके पर युवक मंडल के साहिल, अभिषेक, आशीष, अनिकेत आदि ने विधायक काजल से रोजगार दिलाने की मांग रखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News