हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत : जयराम

Monday, Dec 24, 2018 - 05:06 PM (IST)

गग्गल : हिमाचल में हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है जिसको लेकर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से पूरी तरह समय-समय पर वार्ता कर रही है। यह बात गत दिवस गग्गल एयरपोर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि जहां सरकार मंडी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है, वहीं अंतर्राज्यीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही चंडीगढ़ से कुल्लू, शिमला और गग्गल के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने पर भी पूर्णतय: जोर दे रही है। गग्गल में प्रस्तावित आई. टी. पार्क को बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला सरकार के ध्यान में है तथा इसकी प्रक्रियाएं नियमित रूप से चल रही हैं तथा प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद पार्क का कार्य शुरू हो जाएगा।
 

kirti