हिमाचल के सरकारी डिपुओं में मिल रहा जहर, सामने आया हैरान करने वाला Video

Monday, Sep 09, 2019 - 05:33 PM (IST)

 कुल्लू (दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिले में सरकारी डिपो के राशन को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। मामला भुंतर के गड्सा में डिपू के राशन का है। जहां लोग का कहना है कि जो उन्होंने डिपू से आटा लिया है वो पूरी तरह से सीमेंट की तरह जमा हुआ है।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे डिपू से लिए आटे के बुरे हालात को दर्शाया गया। जिसमें एक व्यक्ति का कहना है कि सरकारी डिपो के राशन में जो आटा हमें खाने के लिए दिया जाता है वो आटा है के सीमेंट। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर हम इस सीमेंट जैसे आटे को खाए तो हमारा क्या हाल होगा।

उन्होंने कहा कि हम गरीब परिवा दो-अढाई सौ दिहाड़ी कमाते है और महीने के बाद जब डिपो से राशन लेने जाते है तो सामने से सीमेंट वाला आटा मिलता है। जब इस पर सवाल किया जाता है तो आगे से जवाब आता है कि गरीबी हटाएंगे हिमाचल की। आटे की ऐसी हालत देख कुछ लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो हमे सरकार जहर ही दे दें। 

kirti