सरकार ने 12 अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया, जानिए किसे सौंपा इनका कार्यभार

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 07:15 PM (IST)

शिमला (योगराज/कुलदीप): राज्य में चुनाव ड्यूटी के लिए 12 अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसमें 1 आईएएस और 11 एचएएस अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी प्रदेश में 4 नगर निगमों धर्मशाला, मंडी, सोलन व पालमपुर, 6 नगर पंचायतों चिड़गांव, नेरवा, आनी, निरमंड, कंडाघाट व अंब तथा मंडी जिला के धर्मपुर एवं शिमला जिला के टुटू व चौपाल ब्लॉकों में ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव में अपनी सेवाएं देंगे। जिन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है, उसमें आईएएस अधिकारी डीके रत्न के अलावा 11 एचएएस अधिकारी विजय कुमार, प्रशांत सरकैक, विवेक कुमार, मोहन दत्त, संजीव कुमार, मदन कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, सन्नी शर्मा, विशाल शर्मा और हितेष आजाद शामिल हैं।

2 आईएएस व 10 एचएएस को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

सरकार की तरफ से इन अधिकारियों के पद का अतिरिक्त दायित्व 2 आईएएस व 10 एचएएस अधिकारियों को सौंपा गया है। इसमें आईएएस अधिकारी व बंदोबस्त अधिकारी शिमला डीसी नेगी को निदेशक आयुर्वेद व एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बद्दी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा जिन 10 एचएएस अधिकारियों विशेष सचिव गृह मनोज कुमार चौहान को संयुक्त सचिव सहकारिता, हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की सचिव सुषमा वत्स को सचिव राज्य सूचना आयोग, आरटीओ (फ्लाइंग स्क्वायड) धर्मशाला डॉ. संजय कुमार धीमान को आरटीओ कांगड़ा, एमडी जोगिंद्रा सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड सोलन टशी संदूप को रजिस्ट्रार डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिमला नीरज गुप्ता को अतिरिक्त सचिव प्रारंभिक शिक्षा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास संजीव सूद को जीएम एचपी कौशल विकास निगम शिमला, रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अनुपम कुमार को अतिरिक्त निदेशक डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, एलएओ चमेरा प्रोजैक्ट करैन, जिला चम्बा रमैया चौहान को जिला पर्यटन अधिकारी चम्बा, सचिव राजस्व प्रवीण टाक को संयुक्त सचिव राजस्व तथा सहायक बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला अरुण कुमार को एसी टू डीसी कांगड़ा का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News