सरकारी विभाग जेम पोर्टल से कर सकेंगे अब ऑनलाइन खरीदारी

Friday, Dec 07, 2018 - 12:16 PM (IST)

धर्मशाला : सरकारी विभागों में सामान क्रय करने की प्रक्रिया को पेपर लैस बनाने एवं इसमें तीव्रता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने ऑनलाइन जेम पोर्टल उपलब्ध करवाया है। अब सरकारी विभागों में भी फि लपकार्ट एवं अमाजोन आदि की तर्ज पर ऑनलाइन जेम पोर्टल के माध्यम से सामान आर्डर करके आसानी से कार्यालयों में प्राप्त हो जाएगा। यह जानकारी जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक विनय वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में क्रेताओं एवं विक्रेताओं के लिए आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस जेम पोर्टल से सामान क्रय करने से पूर्व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन सामान की बिक्री

इसके अतिरिक्त विक्रेता भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर अपने सामान की ऑनलाइन बिक्री कर सकेंगे। विनय वर्मा ने बताया राज्य के समस्त उद्योगपति एवं एजैंसी होल्डर भी विक्रेता के रूप में इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर अपने सामान एवं उत्पादों की दूसरे राज्य में आसानी से विक्रय कर सकेंगे।इस सुविधा के मिलने से राज्य के उद्योगपतियों एवं एजैंसी होल्डरों को भी अपना सामान एवं उत्पाद बेचने के लिए बेहतर अवसर प्रदान होंगे, जिससे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग भी अपने उत्पादों को दूसरे राज्यों में भी आसानी से बेच सकते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक समन्वयक संजय तथा मास्टर ट्रेनर सतदेव शर्मा के अतिरिक्त जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विक्रेताओं ने भाग लिया।

kirti