जनमंच के बहाने अधिकारियों को बेइज्जत कर रही सरकार : कुलदीप

Tuesday, Jan 08, 2019 - 10:38 AM (IST)

बड़ूही : पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जनमंच की सार्थकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जोल में सम्पन्न जनमंच से जहां स्थानीय विधायक नदारद रहे, वहीं जिस मंत्री ने जनमंच में जनता की समस्याओं का निवारण करना था उनके समक्ष ही जिस विभाग के वह मंत्री हैं, खाने में कीड़े निकलना और जिस अनुपात में शिकायतें आईं और हल हुईं उसके आंकड़ों से साफ है कि यह कितना सार्थक सिद्ध हुआ है। कुलदीप कुमार ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को सरेआम बेइज्जत करने वाले अच्छी तरह से समझ लें कि वह जो फसल बीज रहे हैं उन्हें काटनी भी पड़ेगी।

कुलदीप कुमार ने कहा कि बेहतर होता कि यहां के विधायक समस्याएं सुनते और हल करते। वोट जनता ने बलवीर को डाले थे न कि किशन कपूर या किसी और को। कुलदीप कुमार ने जनमंच को अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताडि़त करने का मंच करार देते हुए कहा कि सरकार से पैसा मिल नहीं रहा, डी.पी.आर. बन नहीं रही और गुस्सा अधिकारियों पर निकाल कर सरकार जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिंतपूर्णी के प्रधान बलवान सिंह ठाकुर और पूर्व डायरैक्टर कांगड़ा बैंक मनोहर लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

kirti