हिमाचल में महाराणा प्रताप संग्रहालय व शोध संस्थान बनाए सरकार

Sunday, Nov 08, 2020 - 07:06 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश) : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिबंश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के प्रदेशाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिबंश सिंह द्वारा भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिबंश सिंह ने कहा कि देवों की भूमि पर सभी क्षत्रिय एकजुटता का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदुओं के आदर्श रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि हिमाचल में महाराणा प्रताप का संग्रहालय व शोध संस्थान बनाया जाए। 

इस दौरान उन्होंने महासभा की गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग दोहराई। इसके लिए दलित एक्ट में नार्को टेस्ट अनिवार्य करने व इसका राजनीतिक दुरुपयोग रोकने तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण व क्षत्रियों के उत्थान के लिए आयोग बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष/समन्वयक ठाकुर बच्चन सिंह राणा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के बाद कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्रीराम मंदिर निर्माण की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि राजपूताना आपस में जोडऩे व जुडऩे का संकल्प लेकर जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजविंद्र सिंह राजू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुखबीर भदौरिया, प्रदेशाध्यक्ष संजय राणा व प्रदेश वीरांगना अध्यक्ष डिंपल कटोच सहित अन्य मौजूद रहे।
 

prashant sharma