बजट का प्रावधान नहीं कर पाई सरकार, 480 दिव्यांग छात्रवृत्ति से महरूम

Tuesday, Oct 09, 2018 - 09:55 PM (IST)

धर्मशाला: प्रदेश सरकार वर्तमान में दिव्यांगों की छात्रवृत्ति के लिए प्रर्याप्त बजट का प्रावधान करने में नाकामयाब साबित हुई है। एक तरफ जहां भाजपा सरकार प्रदेश ने दिव्यांग व्यक्तियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में बढ़ौतरी की है, तो दूसरी ओर बजट का प्रावधान न कर बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मुहैया न करवाकर दिव्यांग व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अगर वर्ष 2018-19 की बात करें तो जिला कांगड़ा के दिव्यांगों को प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति के नाम पर केवल 3 लाख रुपए के बजट का ही प्रावधान किया है, जोकि जिला के हजारों की संख्या में मौजूद दिव्यांग व्यक्तियों के लिए नाममात्र बजट है।

कांगड़ा के 47 दिव्यांग ही उठा पाए लाभ
दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा जारी इस बजट में जिला कांगड़ा के केवल 47 दिव्यांग ही छात्रवृत्ति का लाभ उठा पाए हैं। सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की छात्रवृत्ति के लिए बजट का प्रावधान न कर पाने के कारण जिला के लगभग 480 दिव्यांगों को छात्रवृत्ति से महरूम रहना पड़ा है। जिला कल्याण कार्यकारी अधिकारी रमेश ने कहा कि छात्रवृत्ति से वंचित 480 दिव्यांगों के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है और जल्द ही इसका लाभ छात्रवृत्ति से वंचित दिव्यांगों को जिला कल्याण विभाग द्वारा दिया जाएगा। 

Vijay