सरकार नहीं लगा पाई 4 सालों में एक भी रज्जु मार्ग : सुधीर

Saturday, Jan 22, 2022 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार आम आदमी की बात करती है वहीं दूसरी तरफ आधे अधूरे कामों के शिलान्यास और उद्घाटन किए जा रहे है। अपने जारी बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि अभी तक इसमें से सभी प्रोजेक्ट आधे अधूरे पड़े हैं और सरकार को हैंडओवर भी नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी आनन फानन में एक औपचारिकता कर दी गई। उन्होंने कहा कि मैक्लोडगंज धर्मशाला के रोपवे का उद्घाटन किया गया जिस काम की पूरी रूप रेखा कांग्रेस सरकार के समय रखी गई थी, लेकिन इस उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री और सरकार इतनी सत्ता सुख में मगन हो गए कि उन्हें इस बात की भी याद नहीं रही कि इस बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट जिससे धर्मशाला के लोगों को आर्थिक रूप से बड़े स्तर पर लाभ होना है के पीछे कहीं ना कहीं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा हाथ था लेकिन सरकार ने उनका नाम तक मंच लेना उचित नहीं समझा। सुधीर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस सरकार इसका श्रेय लेना था इसलिए जल्दबाजी कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के दौरान एक भी रज्जू मार्ग नहीं लगा पाई है।
 

Content Writer

prashant sharma