SMC शिक्षकों भर्ती को लेकर सरकार ने किया बदलाव

Saturday, Jan 05, 2019 - 02:32 PM (IST)

शिमला : प्रदेश सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों की भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में यदि 3 महीनों से शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं तो स्कूल प्रबंधन उन पदों को एस.एम.सी. के माध्यम से भर सकेंगे। इसके साथ ही गैर-जनजातीय क्षेत्रों के लिए खाली पद की यह शर्त 6 महीने के लिए होगी।

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था

उच्चतर शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। गौर हो कि इस समय प्रदेश के स्कूलों में 2,600 के करीब एस.एम.सी. शिक्षक स्कूलों में कार्य रहे हैं। सरकार ने इस भर्ती के पीछे तर्क दिया है कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह भर्ती की जा रही है। नियमित शिक्षक इन स्थानों पर जाना ही नहीं चाहते। यदि सरकार उनके तबादले करती है तो वे इन स्कूलों में ज्वाइन ही नहीं करते। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था की है। इस पॉलिसी के तहत जब इस पद पर नियमित व अनुबंध आधार पर शिक्षक को तैनाती दी जाएगी तो ऐसे में एस.एम.सी. शिक्षकों को इस पद से हटना होगा।

kirti