सरकारी ठेकेदार के घर पर विजीलैंस का छापा, 300 बोरी सीमैंट बरामद

Tuesday, Sep 17, 2019 - 08:24 PM (IST)

नूरपुर: विजीलैंस धर्मशाला की टीम ने मंगलवार को नूरपुर के निकट जाच्छ गांव में एक सरकारी ठेकेदार के घर से अनधिकृत ढंग से रखी 300 बोरी सीमैंट बरामद किया। इसके अतिरिक्त सीमैंट की करीब 150 खाली बोरियों के अलावा एक ट्रैक्टर में लोड की गई 7 बोरी सीमैंट भी जब्त किया। धर्मशाला की विजीलैंस टीम ने यह कार्रवाई ए.एस.पी. सागर चंद शर्मा के नेतृत्व में की गई। विजीलैंस धर्मशाला की टीम में इंस्पैक्टर चमन व नरेश के अलावा टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे। विजीलैंस को यह शिकायत मिली थी कि उक्त सरकारी ठेकेदार ने अनधिकृत रूप से सरकारी सीमैंट अपने घर में बने स्टोर में रखा हुआ है, जिस पर विजीलैंस की टीम ने यह कार्रवाई की।

घर के साथ बनाए स्टोर में रखा था सरकारी सीमैंट

इस बारे में ए.एस.पी. विजीलैंस सागर चंद शर्मा ने बताया विजीलैंस की टीम को शिकायत मिली थी कि एक सरकारी ठेकेदार ने अपने घर के साथ बनाए स्टोर में अनधिकृत रूप से सरकारी सीमैंट रखा था, जिस पर विजीलैंस टीम ने दबिश देकर यह खेप जब्त की। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया विजीलैंस इस बारे में पूरी जांच कर रही है कि यह सीमैंट संबंधित विभाग ने किस कार्य के लिए और कितनी मात्रा में दिया है, साथ ही जिस कार्य के लिए यह सीमैंट अलॉट हुआ है, उसमें कितना सीमैंट लगेगा व कितना जारी हुआ, इसकी भी जांच की जाएगी।

Vijay