निर्माणाधीन घर से सरकारी सीमैंट के 187 बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Sunday, May 17, 2020 - 04:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत अधे दी हट्टी के पास एक घर की छत बनाने के लिए सरकारी सीमैंट का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर दबिश तो वहां पर सरकारी सीमैंट के 187 बैग बरामद हुए। डीएसपी तिलकराज ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुदेश कुमारी के घर से सरकारी सीमैंट के 187 बैग पकड़े हैं।

ठेकेदार लाया था सीमैंट

महिला ने पुलिस को बयान दिया कि उसने मकान निर्माण के लिए एक ठेकेदार से कॉन्ट्रैक्ट कर रखा है। उसे नहीं मालूम कि सीमैंट कहां से आया है तथा ये सरकारी है अथवा नहीं। जानकारी के अनुसार छत डालने के लिए सीमैंट 2 दिन पहले ही निर्माणाधीन भवन के बाहर रखवाया गया था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने सीमैंट के बैग सीज कर मामला दर्ज कर लिया है।

Vijay