निर्माणाधीन घर से सरकारी सीमैंट के 187 बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 04:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी थाना के अंतर्गत अधे दी हट्टी के पास एक घर की छत बनाने के लिए सरकारी सीमैंट का प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर दबिश तो वहां पर सरकारी सीमैंट के 187 बैग बरामद हुए। डीएसपी तिलकराज ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुदेश कुमारी के घर से सरकारी सीमैंट के 187 बैग पकड़े हैं।
PunjabKesari, Government Cement Image

ठेकेदार लाया था सीमैंट

महिला ने पुलिस को बयान दिया कि उसने मकान निर्माण के लिए एक ठेकेदार से कॉन्ट्रैक्ट कर रखा है। उसे नहीं मालूम कि सीमैंट कहां से आया है तथा ये सरकारी है अथवा नहीं। जानकारी के अनुसार छत डालने के लिए सीमैंट 2 दिन पहले ही निर्माणाधीन भवन के बाहर रखवाया गया था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने सीमैंट के बैग सीज कर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News