आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी के भवन निर्माण को रखा 47 बोरी सरकारी सीमैंट बना पत्थर

Thursday, Sep 19, 2019 - 09:57 PM (IST)

ज्वाली (ललित): उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी करडियाल के निर्माणाधीन भवन के लिए आया 47 बोरी सरकारी सीमैंट खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी करडियाल के भवन का कार्य चला हुआ है तथा वहां पर सरकारी सीमैंट रखा हुआ है। इनमें 47 सरकारी सीमैंट की बोरियां पत्थर में तबदील हो गई हैं। बताया जा रहा है कि डिस्पैंसरी करडियाल के भवन निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग ज्वाली को सौंपा गया था तथा विभाग ने इसे आगे ठेके पर दे दिया। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि सरकारी सीमैंट के खराब होने पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग ज्वाली के एसडीओ भारत भूषण ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सीमैंट खराब हुआ है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि इस बारे मीडिया से जानकारी मिली है। लोक निर्माण विभाग ज्वाली के एसडीओ को मौका देखकर रिपोर्ट सबमिट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोताही पाई गई तो एक्शन लिया जाएगा।

Vijay