यहां सरकारी बस चालक की मनमानी, आधे रास्ते में ही उतार दी सवारियां

Monday, Apr 15, 2019 - 11:34 AM (IST)

 

तीसा : उपमंडल चुराह में रविवार को सरकारी बस में सफर कर रहे लोगों को चालक की मनमानी से परेशानियों का सामना करना पड़ा। चम्बा-चांजू रूट पर चलने वाली सरकारी बस को चालक द्वारा नकरोड़ में ही खड़ा किया गया जिस कारण चांजू जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रविवार को बैसाखी के पर्व पर लोग चांजू माता मंदिर में जाते हैं।

हजारों लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर जाते हैं लेकिन सुबह के समय सरकारी बस सेवा के अलावा अन्य कोई बस चांजू के लिए नहीं जाती है। सुबह के समय चम्बा से भी कई लोग चांजू माता मंदिर के लिए बस में निकले थे लेकिन नकरोड़ से आगे बस को नहीं ले जाया गया। नकरोड़ में भी कई लोग बस का इंतजार करते रहे परंतु जब नकरोड़ पहुंची तो चालक ने बिना किसी कारण के बस को आगे ले जाने से मना कर दिया। नकरोड़ से चांजू करीब 20 किलोमीटर है। ऐसे में लोगों को मजबूरन टैक्सियों के माध्यम से चांजू पहुंचना पड़ा, वहीं लोगों को टैक्सियों को भारी भरकम किराया भी देना पड़ा।

kirti